Latest Love Shayri 2021 (love,breakup ,romantic ,& more )
" एहसास" वो एहसास भी कितना काश था जब तु मेरे और मैं तेरे पास था | कहने को अपने बीच था मिलों का फासला, हकीकत में ये फासला कुछ ना था यूँ तो एक दूसरे से कभी ना मिले फिर भी अपने बीच कितना प्यार था वास्तव में वो एहसास भी कितना काश था जब तु मेरे और मैं तेरे पास था | यू तेरा रातों को मुझे जगाना, मुझे प्यार से पागल पागल कहकर बुलाना | और एक दूसरे मे खो - कर भूल जाना ये जमाना, जिसे देखकर लगता था कि अपने बीच कितना प्यार था | वास्तव में वो एहसास भी कितना काश था | जब तु मेरे और मैं तेरे पास था || __________________________________ ✍️Badboy (sajjan)