Posts

Showing posts from May, 2021

Latest Love Shayri 2021 (love,breakup ,romantic ,& more )

Image
 " एहसास" वो एहसास भी कितना काश था जब तु मेरे और मैं तेरे पास था | कहने को अपने बीच था मिलों का फासला, हकीकत में ये फासला कुछ ना था यूँ तो एक दूसरे से कभी ना मिले फिर भी अपने बीच कितना प्यार था वास्तव में वो एहसास भी कितना काश था जब तु मेरे और मैं तेरे पास था | यू तेरा रातों को मुझे जगाना, मुझे प्यार से पागल पागल कहकर बुलाना | और एक दूसरे मे खो - कर भूल जाना ये जमाना, जिसे देखकर लगता था कि अपने बीच कितना प्यार था | वास्तव में वो एहसास भी कितना काश था | जब तु मेरे और मैं तेरे पास था || __________________________________ ✍️Badboy  (sajjan)

latest Shayari 2021 (papa ,daughter, son ,mother ,love & more )

Image
 छोड़ कर तेरा आंगन , मैं किसी और आंगन में कैसे रह पाऊंगी । तेरे आंगन की तुलसी मैं , किसी और आंगन में कैसे खिल पाऊंगी।। बन तेरे आंगन की चिड़िया मैं, चहका करती हूं पूरे आंगन में । छोड़ तेरे आंगन को , बताओ क्या मैं वहां चहक पाऊंगी ।। जिस आंगन में मां ने दूर रखा सारी जिम्मेदारियों से। छोड़ कर इस आंगन को , मैं वहां वो जिम्मेदारियां कैसे ले पाऊंगी । आपकी उंगली पकड़कर चलने से जो विश्वास मुझे मिलता था , क्या किसी अनजान का हाथ पकड़ कर वो विश्वास फिर से पाऊंगी । छोड़ कर तेरा आंगन , मैं किसी और आंगन में कैसे रह पाऊंगी । तेरे आंगन की तुलसी मैं , किसी और आंगन में कैसे खिल पाऊंगी।। By-sajjan(badboy)